खबरेबिहारराज्य

मोबाईल पर कॉल आते ही पॉकेट में रखा मोबाइल अचानक तेज आवाज के साथ हुआ ब्लास्ट

घटना में उसका पूरा पेंट,अंडर गारमेंट पैर का साइड पूरा जल गया।उसके दाहिने जांघ में बड़ा जख्म हो गया।

भागलपुर–जिला अंतर्गत नाथनगर निवासी जयदेव यादव के पॉकेट में रखा मोबाइल कॉल आते ही तेज आवाज कर विस्फोट कर गया। जिसमें उसका दाहिना जांघ जख्मी हो गया।आनन फानन में स्थानीय निजी डॉक्टरों को बुलाकर उसका इलाज कराया गया घटना सुबह आठ बजे की है।  संजय कुमार यादव ने बताया कि छोटा भाई जयदेव नहाकर बाहर निकला। हाफ पेंट पहनकर उसने वीवो कंपनी का मोबाइल पॉकेट में रखा तभी एक फोन आया।जैसे ही उसने पॉकेट में हाथ दिया वैसे ही मोबाइल विस्फोट कर गया।घटना में उसका पूरा पेंट,अंडर गारमेंट पैर का साइड पूरा जल गया।उसके दाहिने जांघ में बड़ा जख्म हो गया।

Related Articles

Back to top button