अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट//पटना(ग्रामीण)–जिला अंतर्गत बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना अंतर्गत शिवनार गांव निवासी शंकर रजक ने पांच लोगों पर मारपीट को लेकर मोकामा थाना में सुमित कुमार ,सुमंत कुमार ,बम्बम कुमार ,मंगल कुमार ,गौरी कुमार पर एससी एसटी एक्ट प्राथमिक दर्ज कराया था।
इसी मामले में पुलिस ने आज फरार अभियुक्त के घर पर कोर्ट के निर्देश पर इश्तिहार चिपकाया है। इस संबंध में पुलिस ने शंकर रजक के द्वारा दलित उत्पीड़न और जानलेवा हमला करने की शिकायत पर केस दर्ज किया था।पुलिस लगातार अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। उनके फरार के बाद इश्तहार लगाने की कार्रवाई ढोल बाजे के साथ की गई है।इस मामले में पांच आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।