खबरेजॉब्सबिहारराज्य

बीएड का एग्जाम देने के लिए दो दिनों की छुट्टी पर घर आये बीएसएफ जवान का पंखे से झूलता मिला शव

हत्या या आत्महत्या की जाँच में गहनता से जुटी पुलिस, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

विश्वनाथ प्रताप यादव की रिपोर्ट//अरवल–जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र अंतर्गत अहले सुबह राणापुर गांव में जैसे ही लोगों की नींद खुली माहौल गमगीन हो गया। लोग यह समझ ही नहीं पा रहे थे कि एक जवान जो बॉर्डर पर दुश्मनों के साथ डटकर मुकाबला करने को तैयार रहता है वह आखिर सुसाइड कैसे कर सकता है।दरअसल मामला राणापुर गांव निवासी कृष्ण कुमार राम के 22 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार का है जो 2 दिन पूर्व अपने घर छुट्टी पर आया था और बीएसएफ में 2022 में भर्ती हुआ था और पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पोस्टेड था और अहले सुबह जब पंखे से लटका उसका शव परिजनों ने देखा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।और घटना की जानकारी पाकर रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये। वहीं मृतक के पिता के द्वारा बताया गया कि उनके पांच भाई हैं और जमीन संबंधित विवाद आपस में भाइयों के बीच चल रहे थे।बीते दिन भी जमीन संबंधित विवाद को लेकर भाइयों से झगड़ा झंझट हुआ था।जिसमें मृतक जवान अपने परिजनों को समझा बूझकर शांत किया था।लेकिन दबंगों ने उनकी हत्या कर साक्ष्य मिटे जाने को लेकर शव को पंखे से लटका कर साक्ष मिटाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई है।

वही इस मामले को लेकर अरवल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के द्वारा बताया गया कि घटना संज्ञान में आने के बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाई गई है। और पोस्टमार्टम के उपरांत कई बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर बीएसएफ जवान की हत्या की गई है या की आत्महत्या।मृतक 2 दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीएड का एग्जाम देने को लेकर छुट्टी आया था और एग्जाम देकर घर आया और एक दिन बाद वापस ड्यूटी पर जाने ही वाला था कि इस प्रकार की घटना में उनकी मौत हो गई।बता दे कि मृतक जवान के एक और भाई भी सीआरपीएफ में नौकरी करता है। इस प्रकार की घटना से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Related Articles

Back to top button